वेटरनरी फील्ड असिस्टेंड (VFA)
वेटरनरी फील्ड असिस्टेंड (VFA) :- राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण परिवेश बारहवीं पास बेरोजगार युवाओं को
निःशुल्क एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान कर निगम द्वारा प्रशिक्षित या भारत सरकार से प्रमाण पत्र धारी “वेटरनरी
फील्ड असिस्टेंड (VFA)” को ग्राम पंचायत स्तर पर "पशु सेवा केंद्र" का संचालन सौपा जाएगा | जिसके द्वारा
वह पशुपालकों को निगम के उत्पादों का विक्रय कर पशुपालकों को निगम की योजनाओं का लाभ पहुँचाएगा,
इन्ही केंद्रों के जरिये कृत्रिम गर्भाधान एवं प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं दी जाएगी साथ ही प्रशिक्षण प्राप्तकर्त्ता
को 2.5 लाख रूपये का निःशुल्क दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है | निगम के निःशुल्क प्रशिक्षण
कार्यक्रम के अनुसार वेटरनरी फील्ड असिस्टेंड के घोषणा पत्र में दिये गए नियमानुसार एवं लक्ष्यानुसार पशु
सेवा केंद्र पर लगातार एक वर्ष कार्य करने पर सुरक्षा / प्रशिक्षण शुल्क लौटाया जायेगा |
नोट :- निगम में नियुक्ति नहीं चाहकर केवल प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार करने पर सुरक्षा / प्रशिक्षण
शुल्क राशि नहीं लौटाया जायेगा |
योग्यता :- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में से 12वीं उत्तीर्ण |
आवेदन का तरीका :- निगम द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रशिक्षण हेतु 3000/-रूपये
रजिस्ट्रेशन राशि तथा 60000/-रूपये सुरक्षा राशि /फीस का चालान या बैंक गारंटी पूर्ण वितरण तथा आवेदन
पत्र सहित जमा करने पर 1 वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है इस हेतु निगम शर्तो के अनुसार
आवेदन करें, अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा |
मासिक वेतन :- निगम की उत्पाद सामग्री के नियमानुसार लक्षित मासिक विक्रय, औसतन लक्षित 60 कृत्रिम
गर्भाधान मासिक किये जाने पर एवं निगम के पंजिकाधारक को प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं मासिक दिये
जाने पर 25000/-रूपये प्रतिमाह दिये जाने का प्रावधान है | लक्ष्य की प्राप्ति किये जाने पर 2000/- रूपये
अतिरिक्त लाभांश के रूप में दिया जाता है |
निगम में नियुक्ति एवं चयन का आधार :- प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन होने के पश्चात् जो प्रशिक्षणार्थी
प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेता है उन्हें निगम द्वारा नियुक्ति दी जाती है चूँकि ग्राम पंचायतों पर
पशु सेवा केंद्र खोले जाने है अतः इस हेतु ग्रामीण पृष्ठ भूमि के स्थानीय निवासी को वरीयता दी जाती है और
उसी के क्षेत्र में ही पशु सेवा केंद्र खोला जाता है | इन केन्द्रों से निगम के उत्पाद विक्रय एवं प्राथमिक पशु
स्वास्थ्य सेवायें देने का प्रावधान है |
चयन की सुचना :- आवेदन पत्र प्राप्ति के पश्चात आवेदक द्वारा दी गयी जानकारी एवं बाहरवीं कक्षा में प्राप्त
अंको के आधार पर चयन की सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड मेल आई डी पर भेजी जाती है |
चयनित आवेदक को प्रशिक्षण में चयन की सूचना के साथ प्रशिक्षण फीस की प्रथम किस्त जमा करवाने बाबत
सूचना ईमेल के माध्यम से भेजी जाती है |
प्रशिक्षण फीस की प्रथम किस्त ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से जमा करानी होती है तथा निगम की प्रति
निगम के जयपुर कार्यालय में डाक द्वारा भेजनी होती है | प्रशिक्षण की प्रथम किस्त जमा कर निगम की प्रति
डाक द्वारा भेजने और आवेदक को काउंसलिंग की सुचना ई मेल / डाक के माध्यम से आवेदक को भेजी जाती
है |
आवेदक द्वारा प्रशिक्षण की प्रथम किस्त जमा नहीं करवाने पर VFA पद के लिये आवेदन निरस्त कर दिया
जाता है व रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लौटाया जाता है |