आवश्यक सूचना
इस अधिकृत वेब साईट पर दी गई सुचना , मेल आई डी एवं फोन को ही अधिकृत माने |
....निगम के संबंध में जानकारी
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड निजी क्षेत्र की कंपनी है । इसकी स्थापना भारतीय पशुपालन विकास एवं अनुसन्धान संस्थान लिमिटेड के नाम से वर्ष 2009 में कि गई थी । जनवरी 2011 में भारत सरकार के द्वारा अनुमति प्राप्त कर इसे निगम के रूप में परिवर्तन कर दिया गया है । निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है । निगम का पंजीकरण भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के जयपुर कार्यालय रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज द्वारा अधिनियम 1956(1965का 1) कि धारा 23(1) के अनुसरण में निगमन सख्या U01407RJ2009PLC029581के द्वारा किया गया है इसका रजिस्टर्ड कार्यालय जयपुर में स्थित है ।
निगम कि स्थापना " राष्ट्रीय पशुपालन उद्यमिता विकास मिशन " परियोजना का संचालन कर उसके अंतर्गत परम्परागत पशुपालन को व्यवसायिक रूप प्रदान करना प्रमुख उद्देश्य है |
इस के तहत कौशल विकास कार्यकर्म के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता (AHW) के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है , इसके अंतर्गत कोई भी निर्धारित योग्यताधारी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में नियमानुसार रोजगार प्राप्त कर सकेगा तथा स्वयं के स्तर पर स्वरोजगार कर सकेगा |
इस अधिकृत वेब साईट पर दी गई सुचना , मेल आई डी एवं फोन को ही अधिकृत माने |
....